अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड के आरोपी शूटर पुरुषोत्तम ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसे उसी के गांव रहने वाले गुरु स्वामी नाम के व्यक्ति ने सुपारी दी थी. केस सुलझने की जगह गुत्थी और उलझ गई है कि गुरु स्वामी का दीपक भारद्वाज से क्या रिश्ता था.