28 मई को दुनिया के सबसे लोकतंत्र के नए मंदिर का प्रधानमंत्री मोदी उद्धाटन करेंगे. लेकिन भारत को गर्व कराने वाली संसद पर विपक्षी दल शर्म वाला चैप्टर खोलकर बैठे हैं. 19 पार्टियों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है. आखिर देश को गर्व कराने वाले पर्व से परहेज की सियासत क्या है, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
The new Parliament building will be inaugurated on May 28 and 19 opposition parties have said they would be boycotting the event. Watch this video to know more.