Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने अपने पत्ते खोल दिए, एक लाइन में समझे तो जेलेंस्की ने 2 मिनट 18 सेकंड के वीडियो में रूस को हराने का पूरी ब्लूप्रिंट दुनिया के मंच पर रख दिया है. जेलेंस्की ने किसी भी मुल्क से सैनिक नहीं मांगे, सिर्फ हथियार मांगे हैं. यानी पुतिन की सेना से लड़ने के लिए यूक्रेन के पास फौज की कमी नहीं, कमी हैं तो उन हथियारों की जिससे युद्ध की जमीन पर मुकाबला चल रहा है. बता दें कि अगर पुतिन अपने जंगी बेड़े के साथ तैयार हैं तो जेलेंस्की ने आखिरी दांव खेलकर रूस को चित करने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है.
A video of Ukrainian president Zelensky has created havoc amid Russia-Ukraine war. Watch this episode of Special report to know what does this mean.