scorecardresearch
 
Advertisement

नाम पर मचा घमासान...विपक्ष से लड़ाई, अब 'भारत' पर आई...!

नाम पर मचा घमासान...विपक्ष से लड़ाई, अब 'भारत' पर आई...!

मेरा भारत महान, ये 140 करोड़ देशवासियों का नारा है, हर कोई इस बात पर गर्व करता है कि वो भारतीय है, लेकिन भारत में भारत को लेकर बहस छिड़ेगी, सियासत होगी, ये शायद किसी ने सोचा नहीं होगा लेकिन ये सब हो रहा है. जैसे ही जी-20 के एक इन्वीटेशन कार्ड पर देश के राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया, तो विपक्षी गठबंधन INDIA वालों ने इसपर हल्ला बोल दिया और ये भी कहना शुरु कर दिया कि मोदी जी विपक्षी गठबंधन INDIA से डर गए.

As soon as the President of India was written on an invitation card of the G-20, the people of the opposition alliance INDIA raised an attack on it and also started saying that Modi ji got scared of the opposition alliance INDIA.

Advertisement
Advertisement