केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की 3 दिसंबर को सरकार से फाइनल बात होनी है. इससे पहले ही किसानों ने दिल्ली की नाकेबंदी तेज कर दी. किसान फ्रंटफुट पर हैं और सरकार चाहती है कि आंदोलन खत्म हो. ऐसे में सबकी निगाहें कल किसानों और सरकार के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हैं. किसान चाहते हैं कि सरकार उनकी सभी मांगे मान ले. एमएसपी पर सरकार लिखित गारंटी दे. मंडियों के बारे में भी लिखकर दे कि मंडियां खत्म नहीं होंगी. क्या सरकार किसानों की सभी मांगें मान लेगी. क्या किसानों का भरोसा जीत पाएगी सरकार. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.