बिहार इस वक्त देश की सियासत का केंद्र बना हुआ है जहां पल पल तस्वीर बदल रही है. नीतीश का बीजेपी के साथ जाना तय हो चुका है. नीतीश के पाला पलटने का इतिहास पुराना है. कभी बीजेपी के साथ दगा की तो कभी आरजेडी. लेकिन फिर भी नीतीश कुमार बिहार की सियासत की मजबूरी क्यों बन जाते हैं.