2024 के लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में अब सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां अपना कुनबा मजबूत करने में जुट गईं हैं. विपक्षी पार्टियों ने मिलकर I.N.D.I.A. नाम से गठबंधन बनाया है. 24 में जीत 'नाम' पर या काम पर? देखें NDA Vs 'I.N.D.I.A' पर श्वेतपत्र.