पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सियासी लड़ाई अब राष्ट्रीय फलक पर है. नंदीग्राम में एक जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हिंदू लड़की हूं, उन्होंने मंच से चंडी पाठ भी किया. ममता बनर्जी ने कई मंदिरों में दर्शन भी किया. वहीं बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने बयान दिया कि बीजेपी ने ममता को फिर से याद दिलाया कि हिंदुत्व क्या होता है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी छिन गई है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा के बाद वे अपना दर्द नहीं छिपा सके और उन्होंने कहा कि इस्तीफे की वजह जानने के लिए आपको दिल्ली जाना होगा. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.
Launching a scathing attack on the Bharatiya Janata Party at an election rally in Nandigram on Tuesday, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee took on the rival party declaring herself a Hindu girl. Watch video to know more.