चौतरफा यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर दिल्ली लौट आए हैं. अकबर पर इस्तीफा देने का दबाव है, आरोपों पर एमजे अकबर ने कहा कि बाद में करूंगा बात. एक और अमेरिकी विदेशी पत्रकार रुथ डेविड ने एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया.
MJ Akbar returned to India as sexual harassment against him. says, there will be a statement later.