विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर रविवार सुबह स्वदेश लौटेंगे. चौतरफा यौन शोषण के आरोपों में घिरे अकबर पर इस्तीफा देने का दबाव है. एक और अमेरिकी विदेशी पत्रकार रुथ डेविड ने एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. साल 1999 में ज़बरदस्ती की थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अकबर पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि देखना पड़ेगा ये सच है या गलत.
BJP is likely to take a clear stand on the allegations of sexual harassment against MJ Akbar.