scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine News: खारकीव को लेकर यूक्रेन और रुस का अलग अलग दावा, देखें शतक आजतक

Russia Ukraine News: खारकीव को लेकर यूक्रेन और रुस का अलग अलग दावा, देखें शतक आजतक

Russia Ukraine News: यूक्रेन में भीषण जंग जारी है. खारकीव को लेकर यूक्रेन और रुस अलग-अलग दावे कर रहे हैं. पहले रूस ने कब्जे का दावा किया था फिर यूक्रेन के गवर्नर ने बयान दिया कि हमने रूसी सैनिकों को वापस खदेड़ दिया है. खारकीव से रूस के सेना की बख्तरबंद गाड़ियों के जलने की तस्वीर भी सामने आई. खारकीव पर कब्जे की जंग भयंकर होती जा रही है. खारकीव शहर की सड़कों पर रुस के टैंकों की तस्वीर सामने आई है. रूस के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों का काफिला खारकीव में देखे जाने से वहां के नागरिकों में जबरदस्त गुस्सा दिखा. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

The war between Ukraine and Russia continues for four days. Meanwhile, the Ukrainian governor has claimed that the Ukrainian army retakes the Kharkiv, expelling Russian troops. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement