रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से ऑक्सीजन सप्लाई का प्लान बनाया है. महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने विशाखापट्टनम से 7 टैंकर के साथ पहुंची है. 3 टैंकर नागपुर में और 4 ऑक्सीजन टैंकर नासिक में उतारे गए. वहीं आज सुबह बोकारों से ऑक्सीजन लेकर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. उम्मीद जताई जा रही है इससे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जाएगा. देखें वीडियो.
Railway has made a plan to supply oxygen through the 'Oxygen Express' by creating a green corridor. In Maharashtra, 7 tankers of oxygen have arrived from Visakhapatnam. At the same time, Oxygen express from Bokaro the Lucknow railway station with oxygen. Watch video.