scorecardresearch
 

Corona: दिल्ली में हाहाकार, एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 357 मौतें, 24103 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयावह होती जा रही है. शनिवार को बीते 24 घंटे में राजधानी में 24,103 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, महाराष्ट्र में 67,160 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा...सभी राज्यों में कोरोना की रफ्तार बेकाबू ही रही.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में कोरोना के 14,281 नए मामले आए
  • महाराष्ट्र में शनिवार को 67,160 संक्रमित मिले
  • मुंबई में 5,888 मामले सामने आए, 71 मौतें हुईं

कोरोना का कहर जारी है और अब रोजाना 3 लाख के अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए. कल शुक्रवार को भी देश में 3.32 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे. बढ़ते मामलों के बीच कई अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है.

CORONA LIVE UPDATES:

दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 332.27% हो गया. फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में 16,000 से ज्यादा मामले आए
छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 16,731 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शनिवार को छतीसगढ़ में कोरोना से 203 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 2,138 नए मामले राजधानी रायपुर में सामने आए हैं. यहां 46 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

वाराणसी और प्रयागराज में 2 हजार से ज्यादा मामले मिले
उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज में शनिवार को 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वाराणसी में जहां बीते 24 घंटे में 2,168 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं. वहीं प्रयागराज में 2,054 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 13 मरीजों ने दम तोड़ा.

कर्नाटकः सीएम येदियुरप्पा ने मोदी-शाह को धन्यवाद दिया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रेमडेसिविर और ऑक्सीजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने 30 अप्रैल तक कर्नाटक को मिलने वाली रेमडेसिविर के आवंटन को 50,000 से बढ़ाकर 1,22,000 कर दिया. इसके अलावा ऑक्सीजन को भी 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 800 मीट्रिक टन कर दिया. ये हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ने में मदद करेगा."

पंजाबः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5,724 नए मामले सामने आए. 92 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 3,32,110 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,356 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 46,565 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

हरियाणा: बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 10,491 नए मामले सामने आए. 60 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 4,13,334 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 3,703 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 69,384 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश: बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,918 नए मामले सामने आए. 104 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 4,85,703 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,041 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 89,363 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बंगाल-गुजरात में 14 हजार से ज्यादा मामले
बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,281 नए मामले सामने आए. इस दौरान 59 लोगों की मौत भी हुई. फिलहाल यहां एक्टिव केसेस की संख्या 81,375 है. वहीं, गुजरात में भी 24 घंटे में 14,097 नए मामले सामने आए और 152 लोगों की मौत हुई.

महाराष्ट्र में हर घंटे 28 से ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 67,160 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में यहां 676 लोगों की मौत हुई. यानी, हर घंटे 28 संक्रमितों ने कोरोना से हारकर दम तोड़ दिया. फिलहाल, 6,94,480 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु में करीब 15 हजार मामले
तमिलनाडु में शनिवार को करीब 15 हजार मामले सामने आए. यहां 24 घंटे में 14,842 संक्रमित मिले और 80 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा 4,086 मामले सामने आए. तमिलनाडु में अब तक कोरोना के 10,66,329 मामले सामने आ चुके हैं. 13,475 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 1,00,668 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

कर्नाटक में करीब 30 हजार मामले
कर्नाटक में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 29,438 नए मामले सामने आए. 208 लोगों की जान गई. सबसे ज्यादा 17,342 मामले बेंगलुरु अर्बन में सामने आए. चिंता की बात ये रही कि शनिवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.52% हो गया.

नागपुर में 82, तो पुणे में 74 मौतें
कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र के कई शहरों में बढ़ता जा रहा है. शनिवार को पुणे में 24 घंटे में 3,991 नए संक्रमित मिले, जबकि 74 लोगों की मौत हो गई. वहीं, नागपुर शहर में 7,999 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 24 घंटे में यहां 82 मरीजों की जान गई. 

बिहार में 12,359 नए केस मिले, टिहरी के कॉलेज में 93 छात्र पॉजिटिव

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,359 नए केस मिले. इसी के साथ बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 81,960 हो गई है. उधर, उत्तराखंड के टिहरी के एक नर्सिंग कॉलेज में 93 स्टूडेंट्स एक साथ कोविड पॉजिटिव पाए गए. कालेज के हॉस्टल में ही स्टूडेंट्स को आइसोलेट किया गया है. कॉलेज में200 स्टूडेंट्स की सैंपलिंग की गई थी, अभी और रिपोर्ट का इंतजार है. 

उत्तराखंड में कोरोना का कहर 

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,084 नए मामले सामने आए हैं. 1,466 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले 1,47,433 हैं. कुल 1,08,916 लोग डिस्चार्ज किए गए. अबतक कुल 2,102 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,888 नए मामले सामने आए और 71 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ मुंबई में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 78,775 हो गई.

6:12 PM: आंध्र प्रदेश में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,698 नए मामले सामने आए. 37 मरीजों की जान गई.

5:47 PM: शनिवार को यूपी में कोरोना के 38,055 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में में कोरोना के चलते 223 लोगों की मौत भी हो गई.

तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में फ्री वैक्सीन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को बताया कि राज्य में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन फ्री लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसमें 2,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आने का अनुमान है. ये सारा खर्च राज्य सरकार ही उठाएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन मुफ्त में सरकार ही लगाएगी.

5:54 PM: दिल्ली सरकार ने शवों को गिनने, एयरपोर्ट, कोरोना वेकेसीनेशन सेंटर, चालान काटने और क्वारनटीन सेंटर पर नगर निगम शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है. ऑक्सीजन सिलंडर जहां से सप्लाई होते हैं, वहां भी टीचर होंगे तैनात. हालांकि, नगर निगम शिक्षक न्याय मंच के अध्यक्ष कुलदीप खत्री ने ऐसी जगहों से ड्यूटी हटाये जाने की एलजी और सीएम से अपील की है.

Advertisement

5:13 PM: जम्मू-कश्मीर में आज रात 8 बजे से सोमवार (26 अप्रैल) सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सारे मार्केट और कमर्शियल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी.

4:48 PM: बीजेपी ने दिल्ली में 8 ऑक्सीजन प्लांट सेट अप नहीं करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही ये भी कहा है कि उनके खिलाफ लापरवाही का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

ऑक्सीजन की कमी से घटाए जा रहे बेड
4:05 PM:
दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से दो अस्पतालों में बेड घटा दिए गए हैं. दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 250 और जीटीबी अस्पताल में 800 बेड्स घटा दिए गए हैं.

4:04 PM: बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "कोरोना महामारी फैलने के बाद से असम में 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं. 5 और बन रहे हैं. दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स फंड से दिल्ली में 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए फंड दिया था. जब आपकी सरकार फेल हो गई और 8 में से सिर्फ एक प्लांट ही लगा सकी, तो मोदी को ब्लेम क्यों कर रहे हैं?"

Advertisement

3:55 PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड मॉनिटरिंग की मीटिंग शुरू की. मीटिंग में तय हुआ कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को राज्य सरकार की तरफ से सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी.

बंगाल के बोलपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. उन्होंंने कहा कि जनवरी में ही केंद्र सरकार को पता चल गया था कि कोविड-19 की दूसरी वेव आ रही है. फिर भी कोई उपाय नहीं किया गया.

2.20 PM: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई सुनवाई के बाद अपने आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन टैंकरों की खरीद के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे. हम दोनों सरकारों के अधिकारियों से बातचीत और समन्वय की उम्मीद करते हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि अस्पतालों को उनकी मांग के मुताबिक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. जरुरत के हिसाब से सुरक्षा सुनिश्चित हो. 

विदेश से आए ऑक्सीजन टैंकरः गृह मंत्रालय
 

11.49 AM: ग्रेटर नोएडा में महिला ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या कर ली है. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला है जहां 2 दिन पहले महिला और उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद महिला डॉक्टर ने 14वीं मंजिल सें कूदकर आत्महत्या कर ली. सेक्टर-137 के पैरामाउंट सोसायटी का मामला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

11. 31 AM: महाराजा अग्रसेन अस्पताल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. कोर्ट ने केंद्र से अपनी योजना के बारे में अवगत कराने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि उसे अपने यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाना चाहिए.

11. 20 AM: महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अग्रसेन अस्पताल ने तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराने की मांग की है. दिल्ली हाई कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी.

10.52 AM: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में कोलवाडा गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धाटन किया. 

- दिल्ली के एक और अस्पताल सरोज अस्पताल में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. अस्पताल की ओर से कहा गया कि हम ऑक्सीजन की कमी की वजह से नई भर्तियां नहीं कर रहे और हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं.

10. 49 AM: मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 13,590 नए मामले सामने आए हैं जबकि 74 की मौत हो गई है. इंदौर में 1,782, भोपाल में 1,753, ग्वालियर में 1,196, जबलपुर में 806 और उज्जैन में 259 नए मामले सामने आए हैं.

10. 17 AM: देश में आज शनिवार को जारी नए आकंड़ों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए.

10. 07 AM: इस बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दावा किया कि कल शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 20 सबसे गंभीर मरीजों की मृत्यु हो गई.

09. 51 AM: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंच गया है. इस बीच बत्रा अस्पताल के MD डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि बत्रा अस्पताल को 500 किलोग्राम ऑक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई जा रही है, जो ऑक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए काफी रहेगी. अस्पताल में 260 मरीज भर्ती हैं.

09. 46 AM: पंजाब में अमृतसर के एक निजी अस्पताल (नीलकंठ हॉस्पिटल) में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

09. 11 AM: दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में महज 45 मिनट का ऑक्सीजन बाकी है, जबकि 215 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से ऑक्सीजन सप्लाई कराने की मांग की है.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अस्पताल में महज 20 मिनट का ऑक्सीजन बचा है जबकि 350 से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कृपया इसे सबसे जरूरी और प्राथमिकता के आधार पर मानें और यहां संकट बरकरार है.

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि हम अस्थायी तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं. अस्पताल को ऑक्सीजन की सामान्य आपूर्ति की जरुरत है. हमारे पास केवल आईसीयू के लिए स्टॉक है. अस्पताल को पड़ोसी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा है. बत्रा अस्पताल ने पुलिस से ऑक्सीजन सिलेंडर का एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया है.

बिहार में BDO की मौत

इस बीच बिहार के सीवान जिले की हुसैनगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनीषा प्रसाद का पटना में निधन हो गया है. मनीषा कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव थीं और उनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में निजी अस्पताल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

4 और ऑक्सीजन टैंकर लखनऊ आ रहे 

08. 22 AM: अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ में लाए गए ऑक्सीजन टैंकर अलग से लोगों को अस्पतालों के लिए राहत देगा क्योंकि यह अलग से रखे जाएंगे. इन्हें अलग से ऑक्सीजन फिलिंग सेंटर में भेजे जा रहे हैं. हालांकि लखनऊ के अस्पतालों को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं है. सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन दी जा रही है. ऑक्सीजन का डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्थित किया जा रहा है और इन टैंकरों से मदद मिलेगी.

अधिकारियों ने बताया कि चार और टैंकर जल्द लखनऊ पहुंचने वाले हैं हालांकि दूसरे स्रोतों से भी लिक्विड ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के मुताबिक कोशिश यह है कि जिन्हें जरूरत है और जिनके पास इमरजेंसी है उन्हें पहले राहत पहुंचाई जाए.

दिल्लीः महाराजा अग्रसेन अस्पताल को मिली ऑक्सीजन

इस बीच दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में आधी रात को ऑक्सीजन पहुंच गई है. अस्पताल को आश्वस्त भी किया गया है कि उन्हें नियमित तौर पर ऑक्सीजन मिलेगी.

07. 32 AM: बोकारो से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच गई है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 3 टैंकर ऑक्सीजन लेकर आई थी, जिसमें एक वाराणसी में उतार दिया गया जबकि 2 टैंकर लखनऊ पहुंचा. इससे पहले सुबह करीब 6 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी पहुंची थी. एक टैंकर ऑक्सीजन वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसे रामनगर ऑक्सीजन प्लांट के लिए भेजा गया.

07.20 AM: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर ट्वीट किया कि सरकार द्वारा देश भर में ऑक्सीजन आपूर्ति का कार्य निरंतर जारी है.

07.18 AM: बिहार में सरकार के फिर से कोरोना के इलाज की व्यवस्था की निगरानी पटना हाई कोर्ट करेगा. हाई कोर्ट एक ई-मेल जारी कर सभी जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी जिलाधिकारियों से मांगेगा.

ग्वालियर के जेएच जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल के मेडिशिन विभाग में भी ऑक्सीजन खत्म हो गई है. अस्पताल स्टाफ मरीजों को शिफ्ट कराया गया है. अस्पताल में 25 से 50 मरीज ऑक्सीजन पर थे.

अगर महाराष्ट्र की बात करें तो शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए तो इससे ज्यादा लोग यानी 74,045 मरीज ठीक भी हुए. हालांकि इस दौरान 773 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 24,331 नए केस सामने आए और 348 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 92,029 हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 37,238 नए केस आए, जबकि 199 लोगों की मौत हो गई. लखनऊ में फिर 5 हजार से ज्यादा मामले आए.

 

Advertisement
Advertisement