गुजरात में पिछले 72 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट में दर्ज की गई है. जामनगर के जामजोधपुर, कालावड, लालपुर तहसीलों मे 8 इंच तक बारिश हुई है. वहीं NDRF और सेना की टीमें राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर कर रहीं है. देखें शतक आजतक.