11वें दौर की चर्चा के बाद फंसा पेच, कृषि मंत्री ने किसानों से कहा, पिछले प्रस्ताव से ज्यादा कुछ नहीं कर सकती सरकार. कृषि मंत्री ने आंदोलन के सियासी इस्तेमाल का लगाया आरोप, कहा, कुछ लोग नहीं चाहते कि बात बने. कल एक बार फिर से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे किसान, नहीं बनी बात तो जारी रहेगा आंदोलन. दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड के लिए अड़े हैं किसान, पुलिस के साथ लगातार जारी है बातचीत. देखें शतक आजतक.