scorecardresearch
 

CWC: कांग्रेस को 21 जून तक मिल जाएगा नया अध्यक्ष, किसानों पर आंदोलन तेज करने का भी फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. पार्टी की ओर से एक बार फिर कृषि कानून के मसले पर देशव्यापी आंदोलन की तैयारी की गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस को इस साल मिलेगा नया अध्यक्ष
कांग्रेस को इस साल मिलेगा नया अध्यक्ष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस को जून तक मिल जाएगा नया अध्यक्ष
  • कृषि कानून के मसले पर फिर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. पार्टी की ओर से एक बार फिर कृषि कानून के मसले पर देशव्यापी आंदोलन की तैयारी की गई है. बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें इसकी जानकारी दी गई.

संगठन चुनाव को लेकर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 21 जून तक कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. इसी बैठक में तय हुआ है कि मई तक कांग्रेस के संगठन चुनाव हर स्तर पर करवाए जाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला बोले कि कांग्रेस नेताओं की ओर से अपील की गई है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाए, जिसके बाद निर्णय लिया गया है. 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल हुआ तो रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं, कोई बागी नहीं हैं. सभी ने मिलकर ही अध्यक्ष के चुनाव को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था.

देखें: आजतक LIVE TV


किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस का प्लान
केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कृषि कानून पर बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें आंदोलन में शहीद हुए सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी गई है. 10 फरवरी से पहले कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगा, 20 फरवरी से पहले जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से राज्य स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन होगा. 

आने वाले संसद संत्र को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए सभी पार्टियों को साथ लाया जाएगा, ताकि कृषि कानून को लेकर देश के मूड को संसद में बताया जा सके.

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया. कांग्रेस ने मांग की है कि गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए, दो हजार रुपये की डोज कोई गरीब व्यक्ति नहीं ले पाएगा. 

Advertisement

 

  • कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी पर‍िवार से अलग होगा?

Advertisement
Advertisement