हिंदुस्तान तक पहुंचा कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट. कर्नाटक में दो मामलों की पुष्टि. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी. साउथ अफ्रीका से आया था ओमिक्रॉन पॉजिटिव 66 साल का एक शख्स, वापस लौटा दुबई. हेल्थकेयर वर्कर है 46 साल का कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का मरीज. 22 नवंबर को पाया गया था पॉजिटिव. ओमिक्रॉन वैरिएंट वाले एक मरीज के संपर्क में आए पांच शख्स पॉजिटिव. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर लोकसभा में चर्चा. हाई रिस्क कैटेगरी में हैं 11 देश, सरकार ने दी जानकारी. 11 देशो से आने वाले मुसाफिरो की एयरपोर्ट पर शुरु हुई जांच, प्लेन से उतरते ही करवाना होगा टेस्ट. देखें वीडियो.
The super mutant threat reaches India with two confirmed cases in Karnataka. The union health ministry confirms that a 66-yr-old with a travel history from South Africa and a 44-yr-old have been tested positive with the Omicron variant. Watch the video to know more.