चुनावी मौसम में आज हरियाणा में हुए खेल ने सबको चौंका दिया. मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने इस्तीफ दे दिया. फिर और शाम होते होते नयाब सिंह हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बन गए. जिनके साथ 5 और नेताओं ने भी शपथ ली. अब सवाल ये कि आखिर हरियाणा में अचानक ये खेल क्यों हुआ. क्या है हरियाणा को लेकर बीजेपी की पॉलिटिक्स.