मौलाना महमूद मदनी ने भोपाल के कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट से लेकर जिहा द तक और एसआईआर से लेकर वक्फ कानून तक पर तीखी टिप्पणी की. जहां मदनी ने वंदे मातरम पर भी तंज किया, जिसके 150 साल पूरे होने पर देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन मदनी ने आज जब 'जिंदा कौम' का जिक्र किया तो उन्होंने कहीं ना कहीं ये संदेश दिया कि वंदे मातरम् को स्वीकार नहीं किया जाएगा. देखें शंखनाद.