दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. टीम की मांग थी कि मैच रेफरी ऐंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाया जाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ऐंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम में पीसीबी चेयरमैन, पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ की भूमिका निभाने वाले एक ही व्यक्ति की बात सामने आई.