यूपी का संभल इन दिनों हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति का केंद्र बन गया है. सियासत संभल की शाही मस्जिद के सर्वे से शुरू हुई. हिंसा भड़की, तनातनी हुई. पुराना मंदिर मिला. पलायन वाला सवाल उठा. कई इलाकों में बुलडोजर चला. और फिर जमीन के नीचे पुरानी बावड़ी मिली. प्रशासन अब लगातार इस बावड़ी की खुदाई कर रहा है. और इस बहाने आसपास अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बावड़ी पर अवैध कब्जा है. स्थानीय लोगों का दावा कुछ और है और इसे लेकर जबरदस्त सियासी शोर है.