scorecardresearch
 
Advertisement

एक ही बरसात में गुरुग्राम के बिगड़े हालात, देखें डूबे साइबर सिटी से शंखनाद

एक ही बरसात में गुरुग्राम के बिगड़े हालात, देखें डूबे साइबर सिटी से शंखनाद

गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां एक 14 पहिया ट्रक सड़क पर बने एक विशाल गड्ढे में समा गया. यह सड़क सीवेज के काम के बाद बनी थी जो 15 दिन पहले ही पूरा हुआ था. मिट्टी ठीक से नहीं बैठी थी और भारी ट्रक का वजन सहन नहीं कर पाई, जिससे सड़क धंस गई. ट्रक चालक को सुरक्षित बचा लिया गया. यह घटना गुरुग्राम में भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलती है. देखें डूबे साइबर सिटी से शंखनाद.

Advertisement
Advertisement