बिहार के लिए आज का दिन जबरदस्त हलचलों से भरा रहा, तैयारी थी कि सुबह फ्लोर टेस्ट पर सियासत गरमाएगी, मगर फ्लोर टेस्ट की चर्चा से पहले ही सीबीआई के छापों ने पटना से गुरुग्राम तक हड़कंप मचा दिया, तरफ रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में CBI ने 24 ठिकानों पर रेड की पटना से लेकर मधुबनी और कटिहार तक RJD के विधायकों और सांसदों के घर पर छापेमारी हुई तो सियासी हड़कंप मच गया. देखें शंखनाद का ये एपिसोड.