पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम चेहरे का एलान कर दिया है. पब्लिक सर्वे के बाद आम आदमी पार्टी का दावा है कि भगवंत मान पंजाब की जनता की पहली पसंद है. वहीं, यूपी में जारी छापेमारी की सियासत अब पंजाब तक पहुंच गई है. जहां सीएम चन्नी के करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने शिकंजा कसा है तो विरोधियों ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए. इसके अलावा एक ओर मुस्लिम और हिंदुत्व की जंग वोट बैंक में तब्दील करने की कोशिश हर पार्टी अपने एजेंडे के साथ कर रही है तो वहीं अब दागी उम्मीदवारों का मुद्दा भी गरम हो रहा है. हर पार्टी के दामन में दाग है. हर पार्टी में दागी उम्मीदवारों का बोलबाला है लेकिन दूसरे के दाग किसी को अच्छे नहीं लग रहे है. देखें शंखनाद.
The Aam Aadmi Party (AAP) announce Bhagwant Mann as the chief ministerial candidate of the party for the Punjab Assembly election. On the other side, Enforcement Directorate (ED) is conducting searches in poll-bound Punjab, including at the premises linked to Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi's alleged relatives in an illegal sand mining case, sources said.