scorecardresearch
 
Advertisement

सिमर और सौम्या का महामिलन

सिमर और सौम्या का महामिलन

'ससुराल सिमर का' की सिमर और 'शक्ति' की सौम्या का महामिलन हो गया है. दरअसल दोनों सीरियलों का महामिलन एपिसोड दिखाया जा रहा है. यह एपिसोड काफी ट्विस्ट से भरा है. हरमन और सौम्या के बेटे आदित्य को पीयूष अपने घर ले आते हैं. जब ये बात हरमन को पता चलती है तो उन्हें लगता है कि पीयूष बच्चे को किडनैप कर के वहां लाए हैं. इस बात पर हरमन को बहुत गुस्सा आता है और वो पीयूष को मारने लगते हैं. तभी पीयूष की पत्नी रोशनी बीच में आ जाती है और पीयूष को बचा लेती है. जब दोनों को बीच की गलतफहमी दूर होती है तो अनाथआलय का मैनेजर वहां पहुंच जाता है और आदित्य के बदले 20 लाख रुपये की मांग करता है.

Advertisement
Advertisement