कलर्स के शो 'देवांशी' में देवांशी और वरदान की शादी का जश्न शुरू हो गया है. हल्दी की रस्म के बाद अब देवांशी दुल्हन बन गई हैं लेकिन वहां वरदान नहीं हैं और न ही कोई फेरे या जायमाल हो रहा है. यहां तो दुल्हन बनीं देवाशीं गाने की धुन पर नाच रही हैं और वरदान को पुकार रही हैं.