scorecardresearch
 
Advertisement

जग्गी हुआ अपाहिज, शुरू होगी गोपी-जग्गी की लव-स्टोरी

जग्गी हुआ अपाहिज, शुरू होगी गोपी-जग्गी की लव-स्टोरी

'साथ निभाना साथिया' में नया ट्विस्ट आ गया है. जग्गी पर हुए हमले के बाद जग्गी अपाहिज हो गया है. जग्गी को अपने पैरों में कुछ महसूस ही नहीं हो रहा. यह देखकर जग्गी को बहुत गुस्सा आ रहा है और गोपी, जग्गी की लाचारी पर आंसू बहा रही हैं. लेकिन गोपी सच्ची साथिया की तरह जग्गी को संभाल रही हैं. सिर्फ गोपी ही नहीं बल्कि पूरा मोदी परिवार जग्गी की देखभाल में जुट गया है. उर्मिला, जग्गी को अपने हाथों से दलिया खिला रही हैं, जो जग्गी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा. गोपी के बहू-बेटे भी जग्गी के ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं. जग्गी को संभालते-संभालते लगता है गोपी और जग्गी में नजदीकियां बढ़ेंगी और दोनों की लव-स्टोरी शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement