जीटीवी के शो अफसर बिटिया की एक्ट्रेस तो आपको याद ही होंगी जी हां आज आपके सितारे, आपके संग प्रोग्राम में सास, बहू और बेटियां की टीम मिताली नाग के साथ पूरा एक दिन बिताने वाली है. मिताली ने पांच साल पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और आज वो शादी के बाद एक प्यारे से बच्चे की मां हैं. इसी के साथ मिताली एक बिजनेस भी शुरू किया है. मिताली जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छी वह एक होम मेकर भी हैं.