इश्कबाज के सेट से खबर है रोमांटिक है. बरेली की गौरी का ये रूप देख ओंकारा हैरान है. दरअसल आज ओंकारा को आज एक मूर्ति बनानी है तो गौरी ने ये रूप ले लिया. इससे ओंकारा को मिल गई अपनी मूर्ति बनाने की प्रेरणा. फिर शुरू हो गया दोनों का रोमांस. इधर ओंमकारा-गौरी रोमांस में डूबे हैं तो उधर शिवाय-अनिका की दूरियां भी कम हो रही हैं.