SBB ने एक्ट्रेस गिरिजा ओक के साथ किया डे आउट. ये डे आउट था काफी खास क्योंकि इसके लिए टीम मुंबई से निकल कर पहुंची पुणे. असल में पुणे में है गिरिजा के सपनों का घर जहां वह अपने परिवार के साथ रहती हैं. तो चलिए जानते हैं कि रियल लाइफ में कैसी है गिरिजा, क्या है उनके परिवार संग उनकी ट्यूनिंग और किस तरह करती हैं वो जॉब और घर को मैनेज.
SBB taking you to live a full day out with actress Girija Oak. Know how the real Life of Television Stars.