रूस की परमाणु रक्षा बल के प्रमुख की मॉस्को में हत्या कर दी गई. ये हत्या एक स्कूटर में धमाका कर की गई. इसके बीच यूक्रेन का हाथ बताया जा रहा है. इगोर किरलिरोव पुतिन के न्यूक्लियर डिफेंस फोर्स के चीफ थे. बताया जा रहा है कि उनके अपार्टमेंट के पास एक स्कूटर में बम छिपाकर रखा गया था. देखें रणभूमि.