scorecardresearch
 
Advertisement

रणभूमि: रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, यूक्रेन के 'स्पाइडरवेब' में कैसे फंसे पुतिन?

रणभूमि: रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, यूक्रेन के 'स्पाइडरवेब' में कैसे फंसे पुतिन?

यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' के तहत रूस के पाँच एयरबेस पर FPV ड्रोन से हमला कर टीयू-160, टीयू-95 बमवर्षक और ए-50 ए वैक्स समेत 40 से ज़्यादा लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए. राष्ट्रपति के अनुसार, 'इस हमले की प्लानिंग 18 महीने और नौ दिनों से चल रही थी' और इसके लिए 117 ड्रोन कंटेनरों में छिपाकर भेजे गए थे.

Advertisement
Advertisement