रणभूमि: बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर रोड रेज में हमला हुआ; पीड़ित अधिकारी ने DRDO स्टीकर देखकर गाली-गलौज और चाबी से हमला करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू राज्य मंत्री ख्यालदास कोहस्तानी के काफिले पर पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमला किया.