प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर फॉरवर्ड एयरबेस का दौरा किया जहाँ S-400 मिसाइल सिस्टम भी तैनात था. प्रधानमंत्री ने कहा, "हम घर में घुस कर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे." उन्होंने 'ऑपरेशन सिंधुर' को भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी तथा पाकिस्तान के खिलाफ 'न्यू नॉर्मल' बताया.