भारत और पाकिस्तान की सीमा के दोनों ओर बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है. भारत के पंजाब में 23 में से 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सड़कें, पुल और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. भारत में बीएसएफ, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्यों में जुटी हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान के पंजाब राज्य में भी बाढ़ का प्रकोप है, जहाँ लगभग 2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.