यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट लंबे वक्त तक कांग्रेस का गढ़ रही, लेकिन पिछली दो बार से बीजेपी के साक्षी महाराज यहां से सांसद चुने गए. बीजेपी ने एक बार फिर साक्षी महाराज पर भरोसा जताया है जबकि, समाजवादी पार्टी ने अनु टंडन को उम्मीदवार बनाया है. क्या कहती है उन्नाव की जनता, देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.