देश ही नहीं दुनिया भर में 'इत्र नगरी' के नाम से मशहूर कन्नौज में वोटर इस बार किस पर जीत का इत्र छिड़केंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने से कन्नौज का सियासी रण काफी रोचक हो गया है. उनका मुकाबला बीजेपी के फायरब्रांड नेता और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से है. देखें आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट.'