दिल्ली में हुए धमाके के बाद पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती को बढ़ाया गया है. वाहनों की सख्त चेकिंग और निगरानी जारी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके. इसी के साथ तरनतारन विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई अब नतीजों पर सबकी नजर है.