scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धू Vs वडिंग, दो हिस्सों में क्यों बंटी कांग्रेस? देखें पंजाब आजतक

सिद्धू Vs वडिंग, दो हिस्सों में क्यों बंटी कांग्रेस? देखें पंजाब आजतक

पंजाब कांग्रेस में चल रही अंदरूनी लड़ाई अब दिल्ली तक पहुंच गई है. नवजोत सिंह सिद्धू 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी से मिलेंगे और अपना पक्ष पेश करेंगे/ वहीं राजा बडिंग का गुट सक्रिय है. नवजोत कौर के विवादित बयानों पर हाई कमांड जांच कर रही है. पंजाब कांग्रेस 2027 के चुनावों की तैयारी में है लेकिन पहले अपने अंदरूनी मतभेद सुलझाने होंगे. इसके साथ ही पंजाब में कानून व्यवस्था और राजनीतिक उठापटक का मामला गंभीर हो गया है.

Advertisement
Advertisement