हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार की खुदकुशी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले में सुसाइड नोट और परिवार ने डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर प्रदर्शन कर रहे महापंचायत के अध्यक्ष जननारायण ने सवाल उठाया, 'अगर डीजेपी बहुत इम्पोर्टेन्ट है तो वो आदमी भी तो डीजेपी के बराबर का था ना?