scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura में कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ TMC सांसदों का विरोध प्रदर्शन, देखें नॉनस्टॉप 100

Tripura में कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ TMC सांसदों का विरोध प्रदर्शन, देखें नॉनस्टॉप 100

त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले को लेकर आज टीएमसी सांसदो ने सदन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.इन सबके बीच त्रिपुरा हमले में घायल में कार्यकर्ताओं से मिलने ममता बनर्जी पहुंची. उधर अगरतला में टीएमसी नेता की गाड़ी पर हमले से मचा बवाल. गिरफ्तारी के बाद टीएमसी यूथ विंग के 14 कार्यकर्ताओं की जमानत पर रिहाई. घटना के बाद अगरतला टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस से उनकी बहस भी हुआ. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में हार के बाद बंगाल में सियासी भगदड़ जारी है. उत्तर 24 परगना में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता फिर से टीएमसी में शामिल हो गए. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

TMC MPs staged a protest outside the House over the attack on TMC workers in Tripura. Between all this, Mamata Banerjee reached to meet the workers injured in the Tripura attack. On the other hand, the attack on the TMC leader's car in Agartala created a ruckus in the city. 14 TMC youth wing activists were released on bail after their arrest. Watch the video for other news

Advertisement
Advertisement