मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार है. दोपहर 1 बजे एन बीरेन सिंह मणिपुर के सीएम पद की शपथ लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन मंत्री राम लाल, राम माधव और वेंकैया आज मणिपुर पहुंचेंगे. प्रकाश जावड़ेकर भी एन बीरेन सिंह के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे. अरुणाचल, असम और सिक्किम के सीएम, बीरेन सिंह ने मोदी के वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया. बीजेपी के मणिपुर प्रभारी प्रह्लाद पटेल ने पार्टी के सरकार बनाने पर खुशी जताई है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जोड़तोड़ की सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की मौत है और बीजेपी इसका हर्जाना भरेगी.