मनोहर पर्रिकर चौथी बार गोवा के सीएम बन गए हैं. पणजी में पर्रिकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. पर्रिकर के साथ 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें बीजेपी के सिर्फ दो मंत्री हैं. ये गौर करने वाली बात है कि बीजेपी से ज्यादा मंत्री सहयोगी दल के हैं.गोवा में बीजेपी के गेम चेंजर केंद्रीय मंत्री नितिक गडकरी बने. गोवा में बीजेपी की हारी बाजी जीतने वाली रणनीति का विश्लेषण और कांग्रेस का कैसे हो गया काम तमाम, जानने के लिए देखें 'खबरदार'.