गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मनोहर पर्रिकर ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि गोवा में ज्यादा खुश रहेंगे. मनी पॉवर के जरिए विधायकों का समर्थन हासिल करने के सवाल पर्रिकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को सभी लोग अपने जैसे दिख रहे हैं.सरकार के टिकने के सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि बीजेपी के पास 21 विधायकों का समर्थन है और किसी तरह के दबाव के नौबत नहीं आएगी. मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वे पहली बार गोवा के सीएम नहीं बने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तो इस बार से कम सीटें आईं थीं, फिर भी बीजेपी की सरकार बनी थी.