scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: गुजरात तट से कल टकरा सकता है ताऊते तूफान, अमित शाह ने लिया तैयारियों का जायजा

नॉनस्टॉप: गुजरात तट से कल टकरा सकता है ताऊते तूफान, अमित शाह ने लिया तैयारियों का जायजा

ताऊते तूफान पर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को हाइलेवल बैठक की. इस दौरान महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. अमित शाह ने बैठक में चक्रवाती तूफान ताऊते से तैयारियों का जायजा लिया.अस्पतालों में बिजली की बहाली पर भी हुई चर्चा. कल शाम गुजरात तट से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान. राज्य के तटीय इलाकों में NDRF की टीम मौजूद. देखें नॉनस्टॉप 100 में आज दिनभर की प्रमुख खबरें.

Cyclone Tauktae intensifies into a very severe cyclonic storm. Likely to cross the Gujarat coast between Monday and Tuesday. Huge damage in Goa. Union Home Minister Amit Shah chairs meet with Chief Minister of Maharashtra & Gujarat and reviews preparedness. Watch the Nonstop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement