वायुसेना का मिग 21 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुआ है. कल रात करीब 9 बजे बाड़मेर के पास मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वायुसेना के दोनों पायलट इस हादसे में शहीद हुए. रक्षा मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है. हादसे के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि आखिर मिग-21 क्यों बार-बार हादसे का शिकार हो रहा है. एक साल 6 बार मिग 21 क्रैश हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर दुख जताया है. हादसे के साथ ही विमान टुकड़ों में बिखर गया. करीब 2 किलोमीटर तक मलबा फैल गया. हर तरफ आग के गोले फैल गए. दोनों पायलटों के शव भी मिल गए हैं. देखें ये वीडियो.
The MiG 21 fighter plane of the Air Force has become a victim of the accident. The MiG-21 plane crashed near Barmer at around 9 pm last night. Both the pilots of the Air Force were martyred in this accident. The Defense Minister has expressed grief over the accident. Watch this video to know more.