कोलकाता रेप और मर्डर केस में ममता बुरी तरह घिरी हुई हैं. अपनी सरकार के खिलाफ विरोध के बीच ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल लेकर आ रही हैं. ममता सरकार की इस कोशिश का बीजेपी ने ये कहकर विरोध किया है कि पहले से रेप पर सख्त कानून मौजूद हैं तो इससे क्या होगा, देखें न्यूजरूम.