उत्तर प्रदेश के इटावा में दो कथावाचकों को जाति छिपाने और फर्जी आधार कार्ड दिखाने के आरोप में पीटा गया, उनके बाल काटे गए और नाक रगड़वाई गई. इस दौरान उनसे कहा गया कि "ब्राह्मण के ये मूत्र तुम्हारे ऊपर पड़ गया, अब तुम पवित्र हो गए." इस मामले में कथावाचकों पर एफआईआर दर्ज हुई है, जबकि उन्हें पीटने वालों पर भी कार्रवाई की गई है; इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. देखें...