बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने के कारण राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं; लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने प्रस्ताव पारित कर चिराग पासवान से विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. जिस पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है. राष्ट्रीय जनता दल में, तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव को 'अर्जुन' बताते हुए ट्वीट किया.