बंगाल विधानसभा में रेप पर नए कानून पारित होने की कवायद चल रही है. ममता बनर्जी का संबोधन हुआ है. ममता ने रेप जैसी वारदात पर दोहरे मानदंड की आलोचना की है. ममता ने कहा है कि हाथरस और उन्नाव केस में इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया. भाषण में ममता बनर्जी ने पूरी आक्रामकता दिखाई. उन्होंने विनेश फोगाट का भी जिक्र किया. देखें ताजा अपडेट.